जिला राजू देवडा रिपोर्टर
रात्रिकालीन सपना को सच माना और धाम मे आये।
पूर्व विधायक एवं मनावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल अलावा अपनी टीम के साथ में जीत का जश्न मनाने हुए श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,अंबिका आश्रम , बालीपुर धाम में प्रवेश किया।जीत के उत्साह से अलावा जी काफी उत्साहित थे। लगभग 3289 वोटो से जीत का रात्रिकालीन सपना आया। गृह गांव भैसलई मे गुरुदेव का ध्यान किया और गुरूदेव की आरती की। रवाना होते हुए बालीपुर धाम में अपनी टीम के साथ में प्रवेश किया ।दर्शन लाभ लिया और उनके साथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित लगभग 45 लोगों को आश्रम मे लाया। आश्रम संचालक एवं बाबा जी के अनुयाई श्री योगेश जी महाराज के दर्शन किए।उन्होने सपने की बात श्री योगेश जी महाराज को बताई। श्रीयोगेश जी महाराज ने उन्हे आशीर्वाद दिया। उनके साथ मे श्रीमति लक्ष्मी जाट मनावर पार्षद, कांग्रेस के धुआंधार नेता एवम उग्र स्वरूप वाले शंकर लाल अगल्चा,जुही जाट, रमेश सरपंच, आदि उपस्थित थे।


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश