पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*लोकेसन कटनी*
कटनी – नगर के मुड़वारा स्थित सुप्रशिद्ध नरसिंह मंदीर मे गोविंद सरकार सेवा समिति के तत्वाधान मे विशेष पूजा, हवन,अखंड संकीर्तन शुरू किया गया है जिसमे उत्तराखंड के उत्तर काशी की निर्माण आधीन सुरंग मे 41 मजदूर साथी विगत गयारह दिनों से फँसे हुए जिनकी सकुशल वापसी के लिए पुरा देश मे दुआओं का दौर चालू है इसी कड़ी मे आज कटनी की समाज सेवी संशथा श्री गोविंद सरकार सेवा समिति के संयोजक विवेक पाठक , महेंद्र गुड्डू सोनी, सूरज महाराज आदि कार्यकर्ता जनों की उपस्थिति मे उक्त आयोजन शुरू किया गया है। समिति के संयोजक विवेक पाठक ने बताया की ये दुर्घटना देवीय आपदा है सुरंग निर्माण शुरू करने के पहले वहा स्थित कोप नाथ जी का मंदीर तोड़ कर टनल कार्य शुरू किया गया था जिसका परिणाम सबके सामने है, हमारी मांग है की ऐसी मंदीर तोड़ के विकास करने की पद्धति को रोकना होगा।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र