*
*
*मेहगांव मेहगांव* नगर में आज राम बारात का सुंदर आयोजन हुआ राम बारात का मुख्य आयोजन रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ नगर का भ्रमण हुआ नगर में नगर वासियों ने घर-घर फूल माला पहनकर फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया नगर में कई जगह सभी बारातियों के लिए शुल्प आहार व स्वागत की व्यवस्था की गई इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसको जीवन प्रदान करने के लिए महाराजा जनक का अभिनय निभाने बाले चौधरी विनोद टीकेट ने सी आर टी पैलेस गार्डन में सीताराम विवाह को पूर्ण निष्ठा के साथ संम्पन किया सीता जी की विदाई हुई जिसे बिल्कुल मंडप की तरह सजाया गया और राम बारात में सभी बारातियों का स्वागत और शुल्प आहार कराया तत्पश्चात बारात अवध अर्थात अपने प्रांगण के लिए हनुमान रोड़ ग्वालियर रोड़ भिंड तिराहा होते हुए विदा हुई इस आयोजन को देखकर लोग बड़े अचंभित थे इस आयोजन ने नगर में एक अभूतपूर्व आनंद का वातावरण बनाया मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला कला मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज जी के अदेसानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम बारात का आयोजन किया गया था जिसमें नगर के सैकड़ो प्रबुद्ध एवं भक्त जनों ने भाग लिया इस अभूतपूर्व आयोजन से नगर में हर्ष की लहर दौड़ गई
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश