*
*
*मेहगांव मेहगांव* नगर में आज राम बारात का सुंदर आयोजन हुआ राम बारात का मुख्य आयोजन रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ नगर का भ्रमण हुआ नगर में नगर वासियों ने घर-घर फूल माला पहनकर फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया नगर में कई जगह सभी बारातियों के लिए शुल्प आहार व स्वागत की व्यवस्था की गई इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसको जीवन प्रदान करने के लिए महाराजा जनक का अभिनय निभाने बाले चौधरी विनोद टीकेट ने सी आर टी पैलेस गार्डन में सीताराम विवाह को पूर्ण निष्ठा के साथ संम्पन किया सीता जी की विदाई हुई जिसे बिल्कुल मंडप की तरह सजाया गया और राम बारात में सभी बारातियों का स्वागत और शुल्प आहार कराया तत्पश्चात बारात अवध अर्थात अपने प्रांगण के लिए हनुमान रोड़ ग्वालियर रोड़ भिंड तिराहा होते हुए विदा हुई इस आयोजन को देखकर लोग बड़े अचंभित थे इस आयोजन ने नगर में एक अभूतपूर्व आनंद का वातावरण बनाया मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला कला मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज जी के अदेसानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम बारात का आयोजन किया गया था जिसमें नगर के सैकड़ो प्रबुद्ध एवं भक्त जनों ने भाग लिया इस अभूतपूर्व आयोजन से नगर में हर्ष की लहर दौड़ गई
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..