कुंवर सिंह रिपोर्टर


भिंड जिले के रौन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरा भीमनगर में दिनांक 21/11/2023को मां मातारानी के दरबार में जबारो कों विर्सजन सम्पन्न किया गया है जिसमें मुख्य आयोजक लोकेंद्र सिंह चौहान एवं पिंटू चौहान एवं समस्त परिवार वालों ने बताया कि मां मातारानी के जबारो कों बौने से घर में सुख शांति समृद्धि उत्पन्न होती है और समाज में उत्साह से महिला एवं पुरूष ने मां मातारानी के दरबार में डीजे नाच गाने के साथ और बड़ी धूमधाम से जबारो कों विर्सजित किया गया है जिसमें उपस्थित भक्त गण भगत रामकुमार परिहार चिमन सिंह लाखन सिंह धर्मेंद्र सिंह पातीराम दमरूलाल एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे और जिसमें मुख्य आयोजक लोकेंद्र सिंह चौहान के द्वारा कन्या पूजन एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..