जिला ब्यौरों चिप आरिफ हुसैन



आलीराजपुर से। 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे ड्राइवर, मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ अपनी 29 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। संघ ने 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। आलीराजपुर जिले के ड्राइवर एसोसियन के जिलाध्यक्ष विजय डुडवे, उपाध्यक्ष कैलाश भिंडे ने बताया मध्य्प्रदेश भारत संघ के तत्वाधान में मनावर में संघ के बैनर तले एक आमसभा हुई। जिसमें आलीराजपुर जिले के भी सैकड़ो ड्राइवरों ने भाग लिया। आम सभा के पूर्व गंधवानी धार अलिराजपुर बड़वानी खरगोन झाबुआ देवास आगर मालवा सिहाेर सहित अन्य जिलों से ड्राइवर पहुंचे। वे डीजे के साथ धार जिले से मांगोद से 40 किलो मीटर की वाहान से जब यात्रा निकाली तो सभी शहरों ग्रामीणों ने इनका स्वागत जगह जगह किया। मनावर में जुलूस के साथ रैली निकाली गई। जिसमे अन्य प्रदेश भीलवाड़ा प्रदेश अध्यक्ष ललित चित्तौड़ प्रदेश उपाअध्यक्ष राधेस्याम बंजारा सीहोर उज्जैन जीवन परिहार दिनेश परिहार लुधियाना सुरेंद्र प्रसाद रास्ट्रीय अध्यक्ष लुधियाना पंजाब धार जिले से महेश चन्द्वन्सी अध्यक्ष उपाध्यक्ष दिनेश रघुवंशी शामिल हुए।
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य