राहुल राठोड़ रिपोर्टर


सरदारपुर – राजोद गुजराती सेन समाज राजोद के द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया इसमें महोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन सत्यनारायण भगवान की कथा एवं आनंद मंडल बदनावर के द्वारा सुंदर कांड आयोजन किया गया एवं अन्नकूट महोत्सव के लाभार्थी कैलाश परमार इंदौर थे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गुजराती सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान सागौर, वरिष्ठ समाज सेवी गुड्डू परमार दिग्ठान, एवं सेवानिवृत डा ओपी परमार थे इन सब अतिथियों का स्वागत समाज के राजोद एवं आसपास के पधारे हुए समाज जनों के द्वारा किया गया इस अवसर पर राजोद सेन समाज के कैलाश सेन ,राजेंद्र सेन, सतनारायण सेन, समरथ सेन,श्याम सेन,महेश सेन, अशोक सेन, मन्नालाल सेन, राकेश सेन,सुनिल सेन, महेश सेन, पंकज सेन, योगेश सेन , बंटी सेन, पिंटू सेन,मनोज सेन, प्रदीप सेन, हरिओम सेन विकाश सेन, सत्येंद्र सेन,गोपाल जी बदनावार,एवं सैकड़ो समाजन उपस्थित रहे यह आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया इस बार भगवान श्री चारभूजा नाथ की आरती के जजमान राधेश्याम सेन झकनावाद वाले ने उतारी कार्यक्रम का संचालन अनिल सेन ने किया आभार मुख्य यजमान कैलाश परमार इंदौर वाले मे माना
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..