श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
मीडिया प्रतिनिधियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गयाहरदा




आगामी 3 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी। हरदा के मीडिया प्रतिनिधियों को शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर के.सी. परते और जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति भी मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर डी.एस. रघुवंशी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पत्रकारों को मतगणना की राउंडवार प्रक्रिया के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि केवल मीडिया सेंटर तक ही अपने मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को छोटे-छोटे समूहों में जनसंपर्क अधिकारी के साथ मतगणना हॉल में ले जाकर मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन कराया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर परते ने इस अवसर पर बताया कि मतगणना के प्रत्येक राउंड के पूरा होने के बाद, मीडिया प्रतिनिधियों को अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की राउंडवार जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल