मुकेश अम्बे की रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
बड़वानी 30 नवंबर 2023/ जिला शिक्षा अधिकारी बड़वानी ने हाई स्कूल तलून, हायर सेकेण्डरी बोरलाय, कन्या हायर सेकेण्डरी अजड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में जाकर छात्र- छात्राओं से कोर्स पूर्ण होने पर चर्चा की गई व प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा हेतु कमजोर छात्राओं के लिए रेमेडियल कक्षाओं का संचालन करने हेतु निर्देश दिए गए ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान से प्राप्त जनकारी अनुसार प्राचार्य एवं शिक्षकों से चर्चा कर शालाओं का परीक्षा परिणाम बेहतर करने निर्देश दिए । साथ ही शाला की अन्य गतिविधियों को देखा व शिक्षकों की नियमित डायरी का भी निरीक्षण किया। प्राचार्याे एवं शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधार हेतु कलेक्टर के आदेशानुसार छुट्टी के दिन भी बोर्ड कक्षाओं के लिए रेमेडियल क्लासेस का संचालन करने के निर्देश दिए गए। कन्या हायर सेकेण्डरी अंजड में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान एवं एपीसी समग्र शिक्षा अभियान श्री मनोज भावसार ने व्यवसायिक कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवसायिक शिक्षा की गतिविधियों जैसे अतिथि व्याख्यान, इण्डस्ट्री विजीट करवाने हेतु निर्देश दिए गये।


More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..