कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
शांतिपूर्ण एवं निर्बाध मतगणना कार्य संपन्न कराने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश
कटनी (1 दिसंबर) – कृषि उपज मंडी पहरूआ के प्रांगण में 3 दिसंबर को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से मतगणना कार्य संपन्न कराने के उद्धेश्य से अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी साधना कमलकांत परस्ते ने शनिवार 02 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से रविवार 3 दिसंबर को मतगणना कार्य पूर्ण होने अर्थात परिणाम घोषित होने तक मतगणना स्थल पर दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में कतिपय गतिवधियों को प्रतिबंधित किया गया है। जिसके अनुसार मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी पहरुआ कटनी प्रांगण में 02 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से 3 दिसंबर को मतगणना कार्य पूर्ण होने तक की अवधि में लाउड स्पीकर बजाना मतगणना कार्य हेतु उपयोग को छोडकर, किसी भी प्रकार की सभायें करना, रैली निकालना, जुलूस निकालना, प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी एवं रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी किये सर्व गेट पास के बिना किसी भी अभ्यार्थी, ऐजेन्ट और व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।
फोटो नहीं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग