विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली व शपथ का हुआ आयोजन
हरदा



1 दिसंबर 2023/ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में जन जागरूकता रैली व शपथ का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए जिला अस्पताल में सम्पन्न हुई। रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा, जिला एड्स अधिकारी डॉ. जे.के. चौरे, काउंसलर संजय ढाका सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। जागरूकता रैली के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने एड्स के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश