मुकेश अम्बे की रिपोर्ट
गांव में लैंगिक भेदभाव समाप्त करने आगे आई समता सखी
बड़वानी 8 दिसंबर 2023/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड पाटी के आजीविका भवन में समता सखी का एक ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओं के हितों की पैरवी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त समता सखी को लैंगिक भेदभाव समाप्त करने के लिए उनकी क्षमता वर्धन किया गया। जेंडर विशेषज्ञ ने समता सखियों को बाल मित्र पंचायत, महिला हितैषी पंचायत, बाल संरक्षण तथा घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर चर्चा की। गतिविधियों के माध्यम से समता सखियों ने ग्राम स्तर पर व्याप्त लेंगिक भेदभाव और महिलाओं की स्थिति का प्रदर्शन किया। चर्चा में समता सखियों ने बताया कि परिवारों में महिलाओं के काम का आंकलन ही नही किया जाता । गांव में शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति बहुत नाजुक है। माता पिता के पलायन करने पर बच्चों बालिकाओं का स्कूल न छूटे इसके लिए जागरूकता और सतत संवाद की आवश्यकता है । ग्राम स्तर पर भेदभाव मुक्त वातावरण निर्मित करने के लिए बाल संरक्षण समिति के साथ सक्रियता और मुद्दों पर ग्राम सभा में चर्चा हेतु समता सखियों को बताया गया। शोषण से बचाव के लिए बालिकाओ महिलाओं को सशक्त तथा पुरुषों को समझाइश देने के लिए समता सखी प्रयास करेंगी।



More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश