मुकेश अम्बे की रिपोर्ट
पारिवारिक सौहार्दपूर्ण माहौल में बिछड़े परिवारों को मिलाने का काम कर रहा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र
बड़वानी 8 दिसम्बर 2023/पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार व बड़वानी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक, श्री बलदेव सिंह मुजाल्दा के प्रयास से बिछड़े परिवारों को मिलाने के साथ-साथ पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं की मदद की जा रही है। इसी के तहत बड़वानी के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में ग्राम भमोरी तहसील अंजड़ निवासी युवक ने आवेदन देकर बताया मुझे मेरी पत्नि द्वारा समय पर खाना नही दिया जाता झगड़ा करती है और 4 माह से मायके मे है आ नही रही । पत्नि को बुलाकर काउंसलिंग कर समझाइश दी जावे। पत्नी और बच्चे हम अलग रह रहें है। पत्नि ने बताया पति द्वारा शराब पीने ,आये दिन परेशान करने से मै अपने मायके रह रही हु अलग रहना चाहती है। इस पर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने पत्नि को बुलाकर दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की तथा समझाइश दी। दोनों पक्षों ने आपस में राजी खुशी से एक साथ रहने के लिए तैयार हुए। मुस्कुराते हुए घर गए ।
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी एएसआई रेखा यादव, काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल, प्रधान आरक्षक आशा डुडवे, आरक्षक जमना बघेल का विशेष सहयोग रहा

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र