कहते हैं कि भाजपा अपना गेम अपना चुनावी अंदाज हमेशा अलग चलती है ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि सबको लग रहा था इस बार रमन सिंह या फिर कोई और छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा पर यह सबसे अनोखी और चौका देने वाला सस्पेंस हुआ।
आपको बता दे की विष्णु देव साय अगले मुख्यमंत्री बन गए हैं. विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर बात हुई है. इसके बाद उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है. भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर विष्णु देव साय के विधायक दल का नेता नियुक्त करने का आधिकारिक ऐलान किया है. विष्णु देव साय के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. विष्णु देव साय आदिवासी समुदाय से आते हैं ।
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी सीएम हैं. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. उन्होंने साल 2023 विधानसभा चुनाव में उन्होंने कुनकुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के यू.डी.मिन्ज को 25,541 वोटों से हराया था. विष्णुदेव साय 2020 से साल 2022 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनावल और बीजेपी के महासचिव दुष्यंत कुमार को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था ।
विष्णुदेव साय उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा डिविजन से आते हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 14 में से 14 सीट में जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की आबादी में आदिवासी समुदाय की हिस्सेदारी 32 फीसदी है. भाजपा ने इस बार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित 29 सीट में से 17 सीट जीती हैं. भाजपा ने 2018 में आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट में केवल तीन सीट जीती थीं. राज्य की आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी है. पूर्व सीएम रमन सिंह इसी समुदाय से आते हैं ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीट जीती हैं. वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।
More Stories
मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए करें सख्त कार्यवाहीःकलेक्टर
विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत
तिरंगा यात्रा, निबंध प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन