आष्टा /किरण रांका
इनर व्हील क्लब आष्टा की मातृशक्तियों ने गौ माता को खिलाया गो ग्रास
आष्टा नगर की प्राचीन मां पार्वती धाम गौशाला की देवतुल्य गौ माताओ के लिए हमेशा मातृशक्तिया अग्रणी रहती है
अपनी निरंतर सेवा देते हुए
आज
इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने गौ माताओ की पूजन अर्चना आरती एवं आहार के रूप में सुदाना पशु आहार ,हरि चरी (घास) खिलाई एवं गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा उपाध्यक्ष किरण दीदी पत्रकार को गौ माता के आहार एवं गौशाला निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर
अध्यक्ष श्रीमती जय श्री शर्मा
उपाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा
एडिटर श्रीमती सीमा बैरागी
सदस्य श्री मति हेमलता सोनी
सदस्य श्रीमती अर्चना सोनी श्रीमती दीपिका सोनी
इनर व्हील क्लब की सदस्यगण उपस्थित रही
मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल