कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
शा. महाविद्यालय विजयराघवगढ़ के अवैध आवंटित भूमि पर अक्रोशित छात्रों द्वारा चक्का जाम कर आंदोलन प्रदर्शन हुआ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विजयराघवगढ़ इकाई में महाविद्यालय की आवंटित भूमि एवं छात्रों के महाविद्यालय आवागमन बस किराया में छूट को लेकर विद्यार्थियों द्वारा आंदोलन कर ज्ञापन दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सड़क जाम करके अपनी बात उप जिला अधिकारी के मध्य रखी अभावीप के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया की शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ को महाविद्यालय हेतु 10 एकड़ जमीन आवंटित थी जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है और जिला प्रशासन मौन होकर उनको देख रहा है उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा और जिस सड़क से महाविद्यालय के छात्र आवागमन करते हैं उसे सड़क पर व्यक्तियों द्वारा खंबे लगाकर कब्जा कर रहे है साथ ही जो भी छात्र महाविद्यालय आते हैं तो पूर्व में प्रावधान था कि छात्राओं को बस किराया में आधी छूट मिलेगी लेकिन वह प्रावधान धीरे-धीरे बंद होता जा रहा है और कुछ बसों में पूर्णता बंद हो चुका है जिसके विरोध में अभाविप ने यह मांग की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द निराकरण करते हुए त्वरित इन विषयों को संज्ञान ले कार्यवाही की जाए, तथा विद्यार्थियों के साथ हो रहे अत्याचार का निराकरण किया जाए । जिसमें नगर मंत्री तरुण पांडे ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष विश्वकर्मा, सेजल पांडे नगर सह मंत्री, नंदनी कोरी सह मंत्री, अमन सोनी नगर सह मंत्री, सिद्धांत अभय आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।








More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग