Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 7, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

संदीप शर्मा की रिपोर्ट

कटनी
GRP की कड़ी कार्रवाई: मुड़वारा स्टेशन से चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से सोना और नकदी जप्त
कटनी। रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इसरार मंसूरी, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को के द्वारा ट्रेनों एवं आउटर में यात्रियों के साथ हो रही चोरी एवं लूट की
घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडे के मार्गदर्शन में इन दिनों जीआरपी कटनी के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है

घटना का विवरण:- घटना दिनांक 23.06.23 को फरियादिया कविता राय पति दिनेश राय उम्र 50 साल निवासी सिविल लाईन पेन्ड्रा रोड (छ.ग.) पेन्ड्रा रोड से बीना तक अपने बच्चो के साथ ट्रेन 18573 भगत की कोठी एक्स. में कोच न. एस-7 की सीट न. 7 में यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान अपना लेडीज हैण्ड बैंग सीट में रखकर सो रही थी। रेलवे स्टेशन मुडवारा के पास ट्रेन धीमी गति से चलते समय अज्ञात बदमाश द्वारा फरियादिया का लेडीज बैग चोरी कर लिया गया था। जिस पर से थाना जी. आर.पी. कटनी में अप.क्र.556/23 धारा 379 ता.हि. कायम किया गया
मामले में चोरी गये हैंण्ड बैंग में नगदी 40000 रु., सोने के चार चूढी 6 तोला, सोने का ब्रासलेट 1 तोला, 3 सोने के टाप्स ढेड तोला, दो सोने की चैन 2 तोला1 लाकेट डेढ तोला, 4 सोने के हार 6 तोला,2 मोबाईल रियलमी कंपनी कीमती 26800रुपये, दूसरा मोबाईल रियलमी केनन कीमती 29999 रुपये का सामान कुल कीमती 96799 रु. का चोरी होना पाया गया। मामले में पुलिस के अथक प्रयास हिकमत अमली से विवेचना के दौरान आरोपी (1) बिल्लू उर्फ बिल्ला चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 साल निवासी झर्रा टिकुरिया कटनी (2) निखिल उर्फ समीर वंशकार पिता शनि वंशकार
उम्र 18 साल निवासी झर्रा टिकुरिया कटनी (3) राजा उर्फ इन्तयाज अली पिता अहमद अली उम्र 25 साल निवासी बड़ी ओमती मशीन वाले बाबा की दरगाह के पीछे जबलपुर जिला जबलपुर को गिरफ्तार किये गये उक्त आरोपियो से पूछताछ के दौरान घटना दिनांक 23.06.23 को अपने मुख्य साथी दीपक वंशकार पिता चंदन वंशकार निवासी झर्रा टिकुरिया कटनी के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया था। उक्त आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपए की ईनामी उदघोषणा की गई दीपक वंशकार की तलाश हेतु सायबर से तकनीकी सहायता मुखबिर की सहायता से एवं हमराह स्टाफ की मदद से आज दिनाँक 12.12.23 को दीपक वंशकार को गिरफ्तार किया गया जिससे दो नग सोने की पीला धातु की चूड़ियाँ करीबन 20 ग्राम, एक जोड़ सोने के कान केटाप्स करीबन 3 ग्राम, एक नग सोने का हार बजनी करीबन 10 ग्राम कीमती 1,98,000/- रुपए का जप्त किया गयाउक्त आरोपी के मेमोरेडम कथन के आधार पर पंकज सोनी पिता प्रहलाद सोनी उम्र 42 साल निवासी आजाद चौक पुरानी बस्ती थाना कोतवाली कटनी के कब्जे चोरी गए मशरुका एक मंगलसूत्र सोने का बजन 7.88 ग्राम, एक मंगलसूत्र चैनवाला बजन 6.3 ग्राम कीमती 87,910/- रुपए का कुल कीमती 2,85,910/- रुपए जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरात न्यायालय कटनी पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका:- उक्त आरोपी को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, एसआई पी. के. सिंह, एसआई ठक्कर, एएसआई एलपी झरिया, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव, प्रधानआरक्षक रघुराज परमार, आरक्षक नरेश कुमार, आरक्षक सलमान खान, आरक्षक नवाब सिंह, आरक्षक शोएब अब्बासी,आरक्षक ओमकार सिरसाम, आरक्षक प्रवीण तिवारी, आरक्षक रहस्य जंघेला, आरक्षक रामरुद्र चौकसे सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।