न्यूज़ 24×7 इंडिया,
रिपोर्ट :_ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें
जिला जांजगीर चांपा 13 दिसबंर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसबंर को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। गुरू घासीदास जयंती 1756 अंतर्ध्यान अज्ञात छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के गिरोधपुरी गांव में पिता मांगू दास जी एवं माता अमरावती के कोख से जन्मे थे गुरु घासीदास जी सतनाम धर्म जिसे आम बोलचाल में सतनामी समाज कहा जाता है के प्रवर्तक थे गुरुवासी महान वेद एवं वैज्ञानिक और तर्कवादी विचारक थे गुरु घासीदास जी जन्म के ना मन कर कम को महान मानते थे भानपुरी में जहां अपने धर्म की स्थल को सैन समाज को प्रमाणित सत्य के शक्ति के साथ दिया था वहां गुरुजी के वंशज को जन्म से गुरु है आज भी निवास रन है उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विश्व माता शोषण तथा जातिवाद सामंतियों का अनंत्य अत्याचार को समाप्त करके मानव मानव एक समान का संदेश दिया इससे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित थे। के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकान अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2(घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), देशी मदिरा सी.एस. (घघ कंपोजिट), प्रीमियम शॉप चांपा, जांजगीर एवं भंडारण भंडागार जांजगीर को पूर्णता बंद रखने का आदेश दिया गया है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश