परासिया / विधानसभा क्षेत्र परासिया के विधायक सोहन वाल्मीकि की पुत्रवधू मोनिका 28 वर्ष ने सुबह के समय घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मोनिका विधायक के बड़े पुत्र आदित्य वाल्मीकि की पत्नी थी जानकारी के अनुसार इटारसी की रहने वाली मोनिका का 3 वर्ष पूर्व आदित्य से विवाह हुआ था। आदित्य वेकोली में नौकरी करता है ।पड़ोसी ने बताया कि आदित्य और मोनिका के बीच में आपसी मन मुटाव होने के कारण मोनिका कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी ।और वह दो दिन पूर्व ही ससुराल आई थी माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर बीती रात्रि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सुबह के समय आदित्य के चादांमेटा वर्कशॉप में नौकरी पर जाने के बाद मोनिका फांसी पर लटक गई घर के लोगों ने जब यह स्थिति देखी तो तुरंत उसे फांसी से उतर कर परासिया के एक नीजि अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि मोनिका की पहले ही मौत हो चुकी है ।इसी दौरान एक स्कूल के कार्यक्रम में गए सोहन वाल्मीकि को हादसे की जानकारी जब मिली तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे अस्पताल से सूचना मिलने पर एस,डी,ओपी जितेंद्र सी जाट चांदामेटा थाना प्रभारी अरुण कुमार मसकोले एवं परासिया थाना प्रभारी जीगोदिन मसराम स्टाफ सहित अस्पताल आए छिंदवाड़ा से रासायनिक परीक्षण की टीम और डी एस,पी भी मामले की जांच के लिए आए पुलिस अधिकारियों ने परासिया के वार्ड क्रमांक 19 में स्थित विधायक के घर जाकर फांसी लगाने वाले कमरे की जांच की शाम के समय छिंदवाड़ा से अपर कलेक्टर एस,डी,एम परासिया के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में मृतका का शव शाम तक रखा रहा मायके पक्ष के लोग शाम 5 बजे परासिया पहुंचे वहीं विधायक के पुत्रवधू की मौत की खबर फैलते ही विधायक के सभी साथी– समर्थक एवं पार्टी के कई नेता दिनभर अस्पताल में मौजूद रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश