नाबार्ड व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता के उद्देश्य से कराए जा रहे हैं नुक्कड़ नाटक
ग्वालियर 20 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्वालियर जिले में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरल भाषा में ग्रामीणों को सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार की बारीकियाँ समझाई जा रही हैं। साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ियों से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान जिले में नुक्कड़ नाटक के 310 कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। नुक्कड़ नाटकों के आयोजन में जतन उजाला सेवा संस्था भी सहभागी है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक