बड़वानी 31 दिसम्बर 2023/ खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त जांच दल विकास खंडवार गठित किया गया है अवैध गैस सिलेंडर के उपयोग की जांच हेतु बड़वानी अनुभाग के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़वानी दल प्रभारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार बड़वानी एवं पाटी, थाना प्रभारी पुलिस ( संबंधित) सेल्स आफिसर, जिला आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ अधिकारी बड़वानी, पाटी, निरीक्षक नापतौल बड़वानी को दल का सदस्य बनाये गये है। इसी प्रकार अनुभाग राजपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को दल प्रभारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजपुर एवं ठीकरी, थाना प्रभारी पुलिस ( संबंधित) सेल्स आफिसर, कनिष्ठ अधिकारी राजपुर एवं ठीकरी को दल का सदस्य बनाया गया है। वहीं सेध्ंावा अनुभाग के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेंधवा को दल प्रभारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार सेंधवा एवं वरला, थाना प्रभारी पुलिस ( संबंधित) सेल्स आफिसर, कनिष्ठ अधिकारी सेंधवा को दल सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार अनुभाग पानसेमल के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पानसेमल को दल प्रभारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार पानसेमल एवं निवाली, थाना प्रभारी पुलिस ( संबंधित) सेल्स आफिसर, कनिष्ठ अधिकारी पानसेमल व निवाली को दल सदस्य बनाया गया है।
More Stories
समलैंगिक संबंध बनाने से इंकार करने पर हत्या करने के आरोपी को अजीवन कारावास
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कि चाय पर चर्चा
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम की सूझबूझ से 120 बिछड़े दंपति को मिलाया