जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
कैबिनेट मंत्री राजपूत ने संभागीय एवं जिला अधिकारियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली
भारत संकल्प यात्रा का मूल उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को मिले लाभ: गोविंद सिंह राजपूत
सागर दिनांक 31 दिसम्बर 2023: नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागीय एवं जिला अधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए उनसे भारत संकल्प यात्रा सहित केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक पत्र हितकारी को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरो मे स्वास्थ्य विभाग एवं जिले के अन्य विभागों की कर्मचारियों द्वारा शिविर में अपने स्टाल लगाए जाएं एवं अधिक से अधिक लवंगत किया जाए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे मंत्री राजपूत ने निर्देश दिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर प्रवास पर रहेंगे जिसके तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे मुख्यमंत्री डॉ यादव विकसित संकल्प यात्रा की शिविरो में भी पहुंचेंगे जहां संबंधित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मंत्री राजपूत ने कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। चर्चा में संभाग की कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार जैन, कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर से श्री मनोज नेमा मौजूद थे।
मंत्री श्री राजपूत ने नववर्ष की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश शासन के खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1 जनवरी नव वर्ष के अवसर पर संपूर्ण प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह वर्ष 2024 अपने आप में अभूतपूर्व है क्योंकि इस वर्ष 500 वर्ष से इंतजार कर रहे राम मंदिर मैं भगवान राम को विराजने का इंतजार कर रहे थे यह इंतजार की घड़ी अब खत्म हुई और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ भगवान राम मंदिर का लोकार्पण मत करेंगे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संपूर्ण प्रदेशवासियों के साथ-साथ सुरखी एवं सागर वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं
More Stories
समलैंगिक संबंध बनाने से इंकार करने पर हत्या करने के आरोपी को अजीवन कारावास
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम की सूझबूझ से 120 बिछड़े दंपति को मिलाया
अवैध गैस सिलेण्डर के उपयोग की जांच हेतु दल गठित