श्री बालाजी प्रभात सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर कोरी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कड़की की ठंड के चलते अपने साथियों का सहयोग लेकर गरीब एवं भी सहारा लोगों को हरदम मदद करते हैं
जरूरतमंदों को वितरित किए टोपा मोजा शाल एवं गर्म कपड़े श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति द्वारा सागर , जब कड़ाके की ठंड और शीत लहर में जरूरतमंदों विकलांग वेसहाराओ वृद्ध जनों को गर्म कपड़े वितरित कर रहे ऐसी ठंड में जब घर से निकलने में ठंड लगती और कांपते हैं ऐसे में श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति द्वारा राहगीरों बस स्टैंड और मंदिरों पर कपड़े कंबल वितरित किए इसी क्रम में चकरा घाट मंदिर परिसर के आस पास बैठे जरूरतमंदों विकलांग वृद्ध जनों को कपड़े वितरित किए मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर राजेश फुसकेले शैलेन्द्र पटेल गोलू पंडित अजय सोनकर किस्सू अहिरवार अंकुर कवीरपंथी कालुराम मासाव बीरेंद्र कोरी नंदकिशोर नामदेव आदि उपस्थित थे सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फोटोग्राफर ने कहा कि विगत बरसो से जरुरतमंदों गरीबों विकलांग वेसहाराओ वृद्ध जनों को गर्म कपड़े वितरित करते आ रहे हैं समिति द्वारा रात्रि में यहां बहा बैठे जरूरतमंदों को ठंड से बचने हेतु विभिन्न विभिन्न मंदिरों, स्थानों और गरीब बस्तियों में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित कर रहे हैं ताकि ठंड से जन हानि न हो।
More Stories
ग्राम टहरा टहरी तथा विचपुरी की शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में आकाश सिंह राजपूत ने किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे उप-मुख्यमंत्री
बिलहरा नगर पंचायत में गौरव दिवस का होगा आज भव्य कार्यक्रम