सरदारपुर- राजोद आज युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासन के आदेशानुसार राजोद नगर के सभी शासकीय विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने के लिए शासकीय बालक एवं कन्या स्कूल में छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रेडियो द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओ के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान सरदारपुर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्रसिंह राठौर (कालू बना), ग्राम सरपंच जितेंद्र गामड़, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर,जीवन धाकड़, श्री राम घोड़ीवाला,योग शिक्षक नंदराम नायमा, आजाद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार रमेशचंद्र रजक, सुरेश द्विवेदी, अशोक नायमा, पवन वीर, राहुल राठौड़, राजेंद्रसिंह सोलंकी, यामीन मंसूरी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश