ताल
News 24×7 India
रिपोर्टर-दिलीप प्रजापत
Mo. 7692868397
रतलाम जिले की ताल तहसील के गांव पंथ पिपलोदा में समाजसेवी स्वर्गीय श्री रामप्रसाद जी कुमावत की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके निज निवास पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे गांव पंथ पिपलोदा तथा आस पास के सभी गांव के नवयुवक रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया।
इस शिविर का आयोजन लगातार 2 वर्षो से किया जा रहा है पिछली बार उन्होंने 111 यूनिट रक्तदान किया था और इस बार 135 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री रामप्रसाद जी कुमावत के पुत्र अनिल,निरंजन,प्रदीप,मनोज कुमावत कुंडल परिवार एवं समस्त ग्रामवासी पंथ पिपलोदा द्वारा किया गया
इस अवसर पर आलोट विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज जी चावला तथा ग्राम पंचायत पंथ पिपलोदा के सरपंच गोविंद जी कुमावत तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए तथा सभी ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
मनोज कुमावत तथा उनके सभी भाइयों द्वारा सभी रक्तदाताओं और टीम का आभार व्यक्त किया।
ताल से दिलीप प्रजापत की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र