प्रितेश घोड़ावत
थाना कल्याणपुरा द्वारा तांत्रिक क्रिया, झाङफुँक व डोराडसी करने वाले बङवों व तथा पंडो की ली गई मीटिंग तथा मीटिंग में लोगों को अंधविश्वास, झाङफुँक व गुमराह ना करने की समझाइश दी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी थांदला श्री रविन्द्र राठी द्वारा आदेशित किया कि जिले में तांत्रिक क्रिया टोना टोट्का , डाकन आदी को झाङफुँक ठीक करने के नाम पर पर बङवों द्वारा जिले में गम्भीर घटना कारित की जा रही है। घटनाओ को रोकने के लिये बडवो व पंडो तथा झाड फुक करने वालो को थाने पर बुला कर मिटींग आयोजित करे ।
इसी क्रम मे आज थाना कल्याणपुरा पर पंडो व बडवो व टोना टोटका करने वाले लोगो को बुला कर समझाइश दी गई, कि आप टोना टोटका व झाडफुँक कर ठिक करने के नाम से लोगो को अंधेरे मे ना रखे अपनी नेक निय्यती व भावना ठिक रखे अंधविश्वास पर भरोसा न कर तांत्रीक क्रिया, टोना टोटका झाडफुक से लोगो को ठिक करने का लोभ लालच न दे लोगो को तांत्रिक क्रिया के नाम से गुमराह न करे । थाना राणापुर क्षेत्र मे हुई घटना के संबंध मे बताया कि इस प्रकार का कृत्य किया या कोई अनहोनी घटना कि गई तो आप के विरुध्द दण्डात्मक कार्यवाही कि जावेगी ।
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दूसरा दिन ,रोगियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण 18 जुलाई से नए पंजीयन नहीं करने का निर्णय