विगत कई दिनों से हरदा के आबकारी अधिकारी एवं खिड़कियों के एसडीएम को बार-बार अवगत कराने के बाद भी सिराली क्षेत्र में ठेकेदार के कर्मचारीयों द्वारा गांव-गांव शराब पहुंचाना नहीं रूख रहा है। सिराली आबकारी विभाग अधिकारी के मों. नंबर 9753931741 पर कॉल करते हैं तो वह फोन ही नहीं उठाते क्या वजह है। लगता है सभी की साथ गांठ से यह कारोबार जोरों पर चल रहा है।ठेकेदार के कर्मचारी दबंगता के साथ अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों से वनांचल क्षेत्र में शराब की खेप प्रतिदिन ले जाते हुए दिखाई देते हैं ।वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह छोटे छोटे टंपो पर शराब बेची जाती है। इन्हें किसी का कोई डर नहीं है ।यह बड़ी सोचने वाली बात है ।जबकि सभी के ऊपर कोई ना कोई एक अधिकारी नियुक्त होते है परंतु यह अधिकारी भी इन्हें मोंन स्वीकृति देते हुए नजर आ रहे हैं। ठेकेदार द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती नजर आ रही है।आपको वनांचल क्षेत्र में भी देशी विदेशी मदिरा बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..