न्यूज 24X 7 इंडिया,/निर्मला सिंह ब्यूरो चीफ जिला अनूपपुर एम0पी
लोकेशन=जिला अस्पताल अनूपपुर
जिला अस्पताल अनूपपुर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न




अनूपपुर 05 फरवरी 2024/ रविवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए के अवधिया तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.पी. सोनी के दिशा निर्देशन में जिला अस्पताल अनूपपुर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर , ब्लड कैंसर और अन्य कई प्रकार के कैंसर के बारे में जानकारी दी गई एवं महिलाओं को कैंसर के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ एस आर पी द्विवेदी, डॉ एस आर परस्ते, डॉक्टर शिवेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा महिलाओं में कैंसर संबधी जानकारी प्रदान किया गया एवं पुरुषो में होने वाले कैंसर जैसे मुंह का कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर के बारे में अवगत कराया गया। शिविर में सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को कैंसर के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कैंसर के रोकथाम एवं उसके बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। प्रारंभिक कैंसर को पहचानने के तरीके बताए गए। बताया गया कि कैंसर को यदि शुरुआत में ही पहचान लिया जाय तो कैंसर का इलाज साध्य योग्य है। निःशुल्क उपचार सुविधा जिला अस्पताल एवं सभी मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध है। बताया गया कि कैंसर का प्रथम उपचार कैंसर के प्रति जागरूकता है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों से यह अपील किया गया कि 6 एवं 7 फरवरी को सिकल सेल एनीमिया जांच का महा अभियान आयोजित किया जाएगा, इसमें सभी लोग अपनी एवं परिजनों की सिकल सेल की जांच आवश्यक रूप से कराएं। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि कैंसर की जानकारी ही कैंसर रोकथाम का पहला कदम है, जीवन अनमोल है इसे बचाने में सहायक हों। इस दौरान जिला अस्पताल के स्टॉफ मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश