एस डी ओपी द्वारा फटाका व्यापारियों की लि बैठक

गत दिवस हरदा में हुए भीषण फटाका विस्फोट के कारण आज थाना रहटगांव में आज दिनांक एसडीओपी महोदय टिमरनी एवं थाना प्रभारी रहटगांव द्वारा लाइसेंसधारक पटाखा विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें पटाखा विक्रेताओं को पटाखा भंडारण के संबंध में आवश्यक निर्देश , भंडारण स्थल में अग्निशमन यंत्र, पानी के स्त्रोत आदि सुनिश्चित करना, लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन न करने संबंधी निर्देश दिए गए। पटाखा विक्रेताओं द्वारा बैठक में बताया कि वर्तमान में किसी के भी द्वारा पटाखा का भंडारण नहीं किया जा रहा है जिसका भौतिक निरीक्षण पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा। थाना क्षेत्र रहटगांव में पटाखा निर्माण का कोई कारखाना नहीं है । बैठक में थाना स्टाफ, लाइसेंस धारक पटाखा विक्रेता एवं थाना क्षेत्र के पत्रकारगण उपस्थित रहे l
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..