भिंड जिले के रौन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरा भीमनगर में दिनांक 10/2/2024 को शोभा यात्रा /कलश यात्रा/निकाली गई है जिसमें पारीक्षत श्री सिरोवन सिंह चौहान श्री श्री 108भूरेदास महाराज जी सिद्ध बाबा आश्रम और निबसाई रोड से बड़े बाबा आश्रम पिपराइच घाट से घट भरकर सिद्ध बाबा आश्रम में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें साधु संत मौजूद थे ग्राम पंचायत पुरा भीमनगर के सरपंच श्री सुनील सिंह चौहान द्वारा कन्याओं को स्वल्प आहार एवं जनपद सदस्य नरेंद्र सिंह चौहान एवं बंटी चौहान एवं पुरा भीमनगर में रामबीर ठेकेदार द्वारा कन्याओं को स्वल्प आहार कर और सभी माता मंदिर से होते हुए कथा पंडाल में कलश यात्रा लाभ एवं पुण्य लिया और सभी भक्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं
: रौन से कुंवर सिंह पत्रकार की रिपोर्ट



More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र