छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प का तबादला,शीलेन्द्र सिंह ने संभाली कलेक्टर की कमान

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार लोकसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प का तबादला करते हुए छिंदवाड़ा जिले में शीलेंद्र सिंह को कलेक्टर की कमान सौपी गई है। वहीं गुरुवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प सम्मान स्वरूप विदाई समारोह किया गया और नवगत शीलेन्द्र सिंह ने छिंदवाड़ा जिले की कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद मिनी सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल एवं एडीएम के.सी.बोपचे के साथ सभी अनुविभागों के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी एसडीएम को फील्ड में प्रोएक्टिव होकर काम करने और सभी विभागों पर पारदर्शिता के रखते हुए अपनी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश