*लोकेसन कटनी*
*जिले में गिरे ओले, खड़ी फसल बर्बाद देर रात हुई ओला वृष्टि*
कटनी सोमवार देर रात शहर व गांवों में बारिश के साथ बड़े बड़े ओले भी गिरे है जिससे कई गांवों की फसल तहस नहस हो गई है । रात करीब 4.30 बजे जिले का मौसम अचानक बदला और शहर के साथ साथ कटनी जनपद अंतर्गत, पिलोजी, पिपरहटा, खमतरा, कन्हवारा , दिथवारा, सहित दर्जनों गांवों में रबी की फसल खराब हो गई है । खड़ी फसलों को देख कर कल तक किसानों के चहरों में खुशी थी परंतु देर रात हुई ओला वृष्टि, बारिश से किसानों की उम्मीदें न उम्मीद में बदल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई मिनटों तक ओला वृष्टि होती रही , बेर के आकार से ज्यादा के ओले गिर रहे थे जो कई घंटो तक नहीं गले जिससे फसले तहस नहस हो गई है।
*ओला पीड़ित गांवों का दौरा*
ओ बी सी महासभा कटनी के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित किसानों से मुलाकात की साथ ही प्रदेश सरकार से जल्द ही नुकसान का सर्वे करा कर मुआवजा देने की मांग की । उन्होंने कहा कि यदि सरकार तत्काल ही सर्वे करा मुआवजे की घोषणा नहीं करती है तो ओ बी सी महासभा कटनी किसानों के साथ 16 फरवरी को कटनी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगे।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश