एडिशनल एसपी षियाज़ के.एम. ने एसडीओपी के साथ बेहट अनुभाग के थानों का किया निरीक्षण और जवानों के साथ की जंगल सर्चिंग
🔴 बेहट क्षेत्र में फायरिंग कर रेत डम्फ़र के टायर फोड़ने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने की जंगल की सर्चिंग।
🔴 सर्चिंग के दौरान एक पेटी अवैध शराब की जप्त और हाईवे पर बिना नम्बर के चल रहे डम्फ़र के खिलाफ की चालानी कार्यवाही।
ग्वालियर। 14.02.2024। – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर जिले में आदतन अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 13.02.2024 को रात में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने हाईवा (डम्फर) 16 चक्का गाड़ी पर फायरिंग की है, जिससे उसके दाहिने तरफ के 06 टायर व बाँये तरफ के 04 टायर फट गये है। अज्ञात बदमाशों द्वारा डम्फर पर फायरिंग की सूचना मिलने पर अति. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) ग्वालियर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी बेहट को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर शीघ्र गिरफ्तार के निर्देश दिये। फरियादी पटू सिंह गुर्जर निवासी गौहर कला थाना पावई जिला भिंड की रिपोर्ट पर थाना बेहट में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 11/24 धारा 308, 427, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) ग्वालियर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर जंगल सर्चिंग की गई तथा थाना प्रभारी बेहट सुरेश कुशवाह को फायरिंग करने वाले आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) ग्वालियर के द्वारा एसडीओपी के साथ बेहट अनुभाग के थानों का निरीक्षण भी किया गया और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों की गणना लेकर उन्हे ब्रीफ किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) ग्वालियर के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर बिना नंबर के चलने वाले डम्फ़र को रोककर मौक़े पर ही नम्बर लिखवाये गये तथा उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इसी दौरान सुजार गाँव में शराब बेचने की शिकायत पर थाना प्रभारी बेहट को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक पेटी अवैध शराब की जप्त की।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही