बने हुए आशियाने को उजाड़कर पैसे व सामान चुरा ले गए*
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
कटनी जिले के स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत सोमवार की रात्रि लगभग 8 बजे आदिवासी महिला सरपंच के घर एक दर्जन से ज्यादा गांव के ही दबंगो ने हमला कर दिया है,हमले के दौरान सरपंच पति विष्णु मांझी के सिर में चोट व उनके परिजनों के दाँत तोड़ दिए साथ ही बने हुए घर में तोड़ भोड़ कर सामान व पैसे चुरा कर ले गए.बताया गया कि ग्राम पंचायत कोड़िया महिला सरपंच रुकमनी मांझी का परिवार सोमवार कि रात्रि लगभग 8 बजे खाना खाकर सोने कि तैयारी कर रहा था तभी गांव के ही कुछ लोगो ने लाठी डंडो से हमला बोल दिया एवं बने हुए झोपडी नुमा घर को क्षतिग्रत करते हुए जमकर मारपीट की गई जिसमे सरपंच पति विष्णु माझी उनकी पुत्री के छोटे बच्चों को चोटे आई है.घर में हमला करने की वजह सरपंच के घर के पीछे अंतिम संस्कार किये जाने को मना करने के कारण बनी है.सरपंच पति ने घर के पीछे संस्कार करने से मना किया था कि शासन द्वारा बनवाये गए मुक्ति धाम में ही अंतिम संस्कार करें लेकिन कुशवाहा समाज के लोग नहीं माने ओर चेता काछी,उस्ताज काछी,विक्रम काछी,तुलसी,नरेश,रमेश,शिवचरण काछी,प्रकाश बाराती सहित अन्य लोगो ने सामूहिक रूप से हमला किया.परिजनों ने सुबह स्लीमनाबाद थाना पहुँचकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया को बताई एवं मुलहजा के लिए सभी को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर