

ग्वालियर 27 फरवरी 2024/ पल्लेदारी व शटरिंग कार्य की मजदूरी में दिनेश माँझी का जरा सा भी मन नहीं लगता। इसकी बजाय वे स्वयं का उद्यम खड़ा करना चाहते थे। हुनर भी उनके पास था, पर आर्थिक तंगी की वजह से वह अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे थे। उद्यमी बनने के उनके सपने को पूरा करने में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और खादी ग्रामोद्योग विकास योजना ने सहारा दिया है।
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम लिधौरा निवासी दिनेश माँझी बताते हैं कि बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि किसी और की नौकरी नहीं, खुद का काम-धंधा करेंगे। स्वरोजगार भी सोच रखा था कि हम अपने घर पर डिजाइनर जूता – चप्पल बनाने का उद्यम स्थापित करेंगे। पर घर के आर्थिक हालात ऐसे नहीं थे कि अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। मुझे मजबूरन मजदूरी करनी पड़ी। लेकिन मन में उद्यमी बनने का विचार सदैव जिंदा रहा।
दिनेश माँझी कहते हैं कि उद्यमी बनने के सपने को फलीभूत करने की राह मेरी माँ श्रीमती कैलाशी व धर्मपत्नी श्रीमती अंगूरी ने दिखाई है। मेरी माँ और धर्मपत्नी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। मुझे उदास देखकर एक दिन माँ बोली कि समूह की बैठक में जानकारी मिली है कि खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत सरकार छोटे-छोटे उद्यम स्थापित करने के लिये आर्थिक मदद देती है। यह सुनकर मेरे भीतर आशा की किरण जगी। दिनेश बताते हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से मिली जानकारी के आधार पर हमने खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क किया। जल्द ही मुझे खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आगरा में जूते-चप्पल निर्माण की ट्रेनिंग दिलाई गई।
जब हम इस काम में पारंगत हो गए तब मुझे खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत 66 हजार रुपए की मशीन सरकार ने दी। इससे हमने अपने घर पर डिजायनर लेडीज सेंडल, जेंट्स सेंडल व डॉक-शू बनाने का काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं खादी ग्रामोद्योग आयोग ने हमारे उत्पादों की बिक्री का इंतजाम भी करा दिया है। आयोग ने एक कंपनी से मेरा टाइअप कराया है, जिससे मेरे द्वारा तैयार जूते-चप्पल आसानी से बिक जायेंगे। इससे हम घर बैठे आसानी से 700 से 800 रूपए प्रतिदिन कमा सकेंगे। अब हमें काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
दिनेश माँझी बोले कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हम जैसे छोटे-छोटे हुनरमंद लोगों को उद्यमी बनाने के लिये तमाम कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं। सरकार कौशल उन्नयन प्रशिक्षण भी दिला रही है, जिससे कारोबार ठीक ढंग से किया जा सके। वे बोले सही मायने में केन्द्र व राज्य में लोक कल्याणकारी सरकारें काबिज हैं।
नाम हितग्राही – दिनेश माँझी
निवासी – ग्राम लिधौरा तहसील डबरा जिला ग्वालियर ।
मोबा. – 9399068992
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश