ब्रेकिंग समाचार
लोकेशन माचाड़ी
दिनांक 1-3-2024
न्यूज़ हैडलाइन – मतदाता पंजीकरण जागरूक अभियान में लोगों को किया जागरूक


(माचाड़ीअलवर):- राजगढ़, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र अलवर के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव व तोताराम गुर्जर के निर्देशन पर नेहरू युवा मंडल कुंडला के सदस्यों के द्वारा “मतदाता पंजीकरण जागरूक अभियान”की शुरुआत की गई यूथ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि इस दौरान युवाओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की शपथ दिलाई गई। तथा पेंटिंग, रंगोली के माध्यम से जागरूक किया गया और बताया कि आने वाले चुनाव में किसी वर्ग , जाति विशेष, जातिवाद, भ्रष्टाचार किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर मत नहीं देना है और निष्पक्ष तरीके से अपना उम्मीदवार का चयन करना है जिससे आने वाले समय में एक योग्य व्यक्ति हमारी संसद में पहुंच सके और युवाओं की किसानों की आवाज उठा सके रंगोली ,पेंटिंग और शपथ ग्राम पंचायत कुंडला,गोलाकबास मैं किया गया इस अवसर पर प्रकाश शर्मा, प्रमोद नरूका कैलाश मीणा ,सुरेंद्र भानगढ़, नागराज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें