ग्वालियर जिले के लिए 11,721 करोड़ की ऋण संभाव्यता का आँकलन
जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में दी गई जानकारी
ग्वालियर, 01 मार्च 2024/ ग्वालियर जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बैंको के लिए नाबार्ड द्वारा 11,721 करोड़ की ऋण संभाव्यता आँकलन किया है , जो पिछले पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 16% अधिक है।
शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार के सभागार में हुई बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार द्वारा ऋण संभाव्यता योजना बुकलेट का विमोचन किया गया।
इस ऋण संभाव्यता में कृषि क्षेत्र के लिए 5297 करोड़, एमएसएमई के लिए 5736 करोड़ एवं अन्य प्राथमिकता सेक्टर के लिए 668 करोड़ रुपए का आँकलन शामिल है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने सभी बैंकों के समन्वयकों से कहा कि सरकार की स्वरोजगारमूलक योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत स्वीकृति दें और ऋण वितरण भी करें।
बैठक में एग्री इंफ्रा फंड पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एग्री इंफ्रा फंड में कृषि अधोसंरचना के लिए 2 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए 3 प्रतिशत की ब्याज अनुदान की सहायता बैंको के माध्यम से दी जाती है। इसके अंतर्गत गोदाम, सिलोस, कस्टम हायरिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, इतियादी में सहायता दी जाती है तथा किसी भी अन्य योजना में कन्वर्जेंस की संभावना है। भारत सरकार के पोर्टल https://agriinfra.dac.gov.in पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि श्री औजला, नाबार्ड के डीडीएम श्री धर्मेंद्र सिंह, लीड बैंक अधिकारी श्री भदौरिया एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व विभिन्न बैंको के समन्वय अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल