ब्रेकिंग समाचार दोनों
लोकेशन -रैणी जिला अलवर
दिनांक 5 मार्च 2024
-एंकर-
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल -9461275294.
-न्यूज़ हैडलाइन-
राजगढ़ अलवर:- अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी सवाई राम का मंगलवार को रैणी बीसीएमएचओ डॉक्टर रामस्वरूप मीणा ने ओचिक निरीक्षण किया । जिसमें उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर से लेकर स्टॉक रजिस्टर तक की जांच तथा वार्ड के अंदर भर्ती मरीजो से जाकर अस्पताल व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की ।सीएससी परिसर में कुछ जगह पड़े कूड़े करकट को देखकर साफ सफाई करवाये जाने का परामर्श दिया।वहीं वार्ड में स्थित गंदी बेडशीट देखकर संबंधित कर्मचारियों को सुधार करने के लिए कहा । आयुष्मान कार्ड के बारे में भी मरीजो तथा संबंधित कर्मचारी से जानकारी जुटाई। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर के सी मीणा चिकित्सा अधिकारी,डॉ अखिलेश जैमन,लक्ष्मी नारायण शर्मा स्टोर प्रभारी,मुकेश झालानी कंप्यूटर ऑपरेटर,सतीश जाट,राम लखन मीणा सहित समस्त सीएससी उपस्थित स्टाफ मौजूद था
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल