ब्रेकिंग समाचार दोनों
लोकेशन लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर
दिनांक 13 मार्च 2024
न्यूज़ 24/7 इंडिया
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
-न्यूज़ हैडलाइन-
–
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा व अभियान के कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका ने की अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट_।
-समाचार विस्तार से-
लक्ष्मणगढ़ – (सीकर) -: “बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ” अभियान कवि हरीश शर्मा द्वारा चलाया जा रहा उत्कृष्ट अभियान है जिसका उद्देश्य है कि बेटों को शिक्षित और संस्कारी बनाएंगे तो बेटियों की सुरक्षा स्वतः ही हो जाएगी। इस अभियान पर शर्मा द्वारा एक पुस्तक भी प्रकाशित करवाई गई थी। भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका इन दिनों मंदिर में सप्तश्रृंगी माता और हनुमानजी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लक्ष्मणगढ़ आये हुए हैं। इस अवसर पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा व अभियान के कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका ने अभियान की जानकारी देते हुए भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका को अभियान पर प्रकाशित पुस्तक की प्रति भेंट की। मुरारका को यह अभियान बहुत सुंदर लगा और अभियान की काफी प्रसंशा की और साथ ही कहा कि कभी भी इस अभियान में हमारा आवश्यकता तो बेझिझक बताना। यह अभियान हम सभी का है और हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करते रहना चाहिये। आगे उन्होंने कहा कि आज के युग में ऐसे अभियानों की बहुत ही आवश्यकता है, इससे समाज को नई दिशा और सोच मिलेगी। कवि शर्मा ने भामाशाह मुरारका का आभार प्रकट किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल