*लोकेसन कटनी*
*क्रूरता पूर्वक जानवरो को ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक परिवहन करने वाले कुठला पुलिस की गिरफ्त में*
पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध पशुओ के परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिस परिंपेक्ष्य में दिनांक 14.03.2024 को रात्रि 4 बजे शिवम ढाबा के सामने चाका बाईपास थाना कुठला में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर तरफ से कन्टेनर क्र0 HR 55L 9888 मे तादात से ज्यादा मात्रा में भैंसों को ठूस-ठूस कर भरकर उत्तर प्रदेश तरफ परिवहन करके ले जाया जा रहे है तथा उनका कन्टेनर टोल नाका पीरबाबा से कटनी बायपास रोड तरफ से मैहर की ओर जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक की गई है जो वाहन को हमराह स्टाफ एवं गवाहों की मदद से रोकने पर कन्टेनर का चालक कन्टेनर को रोड किनारे खड़ा करके पुलिस को चकमा देकर अंधेरा होने से सूनसान स्थान पर खेतों की ओर भागने में सफल हो गया कन्टेनर के चालक द्वारा भैसों को भूखे प्यासे क्रूरतापूर्वक तादाद से ज्यादा मात्रा मे कन्टेनर में भरकर उत्तर प्रदेश तरफ अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया । कन्टेनर में भरे भैसों को उतरवाकर गिनती की गई, जो कन्टेनर में कुल 13 नग भैंसे होना पाये गये। कन्टेनर मे भरे कुल 13 नग भैंसे, में से 01 नग भैंस भूख प्यास के कारण चलने फिरने मे असमर्थ थी । कन्टेनर चालक द्वारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल की धारा 66/192 के तहत अपराध घटित करना पाया गया । प्रथम दृष्टया कन्टेनर नं0 HR 55 L 9888 के अज्ञात चालक का कृत्य धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत घटित करना पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
विशेष भूमिकाः- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनसुख लाल साहू, आरक्षक समशेर सिंह, अमरजीत, शिशिर पाण्डेय द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्य कर सफलता प्राप्त की।
More Stories
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर