*कुठला पुलिस द्वारा अनेक जगहों पर की गई कार्यवाही*
रिपोर्टर संदीप शर्मा कटनी
थाना कुठला क्षेत्र में आज विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयां की गई जिसमें मझगवां टोल नाके के पास ग्राम जमौड़ी स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की गई पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की गई जिसमें 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई कन्हवारा गांव कुठला क्षेत्र की सीमा में शामिल होते ही आज थाना प्रभारी मय दल बल के ग्राम कन्हवारा पहुंचे जहां संचालित स्थल पर भ्रमण किया एवं लोगों से चर्चा की गई। वहीं दूसरी ओर शाम के समय थाना कुठला पुलिस चौराहों पर एवं सुनसान स्थान पर अनायास खड़े होने वाले लोगों और संदिग्धों को चेक करती हुई नजर आई कुठला पुलिस
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश