थाना प्रभारी रौन को दिया शिक़ायती आवेदन जिसमें बताया गया है कि दिनांक 13/3/2024 को अंकित/राजेन्द्र दोहरे निवासी नौधा गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने गया था रात्रि के समय वह खाना खा कर सो गया था सो रात्रि में सुबह देखा तो मेरा मोबाइल गुम हो गया है और मैंने एक आवेदन थाना प्रभारी रौन 15/3/2024को सूचना दी है जिसमें प्रार्थी ने दिंनाक 23/7/2023 को गुन गुन इंटर प्राईजेज सदर बाजार रौन से लिया था जो कि आईटेल कम्पनी EME No 355004621553760 और सीरियल नंबर 355004621553718और सिम नं 9302479531 हैं जिसकी कीमत 6000रू थी
कुंवर सिंह पत्रकार रौन


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश