थाना प्रभारी रौन को दिया शिक़ायती आवेदन जिसमें बताया गया है कि दिनांक 13/3/2024 को अंकित/राजेन्द्र दोहरे निवासी नौधा गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने गया था रात्रि के समय वह खाना खा कर सो गया था सो रात्रि में सुबह देखा तो मेरा मोबाइल गुम हो गया है और मैंने एक आवेदन थाना प्रभारी रौन 15/3/2024को सूचना दी है जिसमें प्रार्थी ने दिंनाक 23/7/2023 को गुन गुन इंटर प्राईजेज सदर बाजार रौन से लिया था जो कि आईटेल कम्पनी EME No 355004621553760 और सीरियल नंबर 355004621553718और सिम नं 9302479531 हैं जिसकी कीमत 6000रू थी
कुंवर सिंह पत्रकार रौन


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल