क्राईम ब्रांच ग्वालियर पुलिस की कार्यवाही
ग्वालियर दिनांक 15.03.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंटियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरी. अजय सिंह पंवार द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। आज दिनांक 15.03.2024 को क्राईम ब्रांच टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चैक वाउंस के मामलों में फरार एक स्थाई वारंटी शताब्दीपुरम फेस-2 कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के पास खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम को शताब्दीपुरम फेस-2 कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को लक्ष्मीपुरम ट्रांसपोर्ट नगर थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर हाल पटरी रोड तोमर टेंट हाउस के पीछे रामनगर महाराजपुरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध के संबंध में तस्दीक करने पर उसके माननीय न्यायालय से 06 स्थाई वारंट जारी होना पाया गया। सभी स्थाई वारंट थाना बहोड़ापुर से संबंधित होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु वारंटी को थाना बहोड़ापुर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पकड़ा गया वारंटी माननीय न्यायालय से जारी कुल 06 चैक बाउंस के स्थाई वारंटों में 05 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक सुमित शर्मा, रनवीर शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश