ब्रेकिंग समाचार दोनों
लोकेशन-राजगढ़ जिला (अलवर)
दिनाक-16-3-2024
न्यूज़ 24 /7 इंडिया
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
-न्यूज़ हैडलाइन-
राजगढ रेल्वे स्टेशन पर नही हुआ मण्डोर एव इलाहाबाद का ठहराव।
राजगढ लक्ष्मणगढ विधान सभा क्षेत्र वासियो मे भारी निराशा राजगढ रेल्वे स्टेशन पर मण्डोर एव इलाहाबाद के ठहराव हेतु माननीय रेल मंत्री श्री अश्वानी वैष्णव उत्तर पश्चिम रेल्वे के महाप्रबन्धक श्री अभिताभ एव परिचालन अधिकारी श्री गौरभ गौड़ एव जन सम्पर्क अधिकारी के नाम राजगढ विकास मंच अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृव रेलवे स्टेशन अधीक्षक माननीय श्री मुरारी लाल मीणा को ज्ञापन दिया था राजगढ वासियो को मण्डोर एव इलाहाबाद के ठहराव की उम्मीद एव आशा 5 वर्ष से कर रहे डबल इंजन की सरकार होने बाद राजगढ वासियो को निराशा हाथ लगी माननीय श्री भूपेन्द्र यादव जी केन्द्रीय मंत्री राजगढ 12 /3 / 202 4 को राजगढ आगमन पर अवगत करवाया था एव मॉग की राजगढ स्टेशन पर शीघ्र अति शीघ्र मन्डोर एव इलाहाबाद के ठहराव की मॉ ग रखी थी वाणिज्य ओचित्य होने के बाद भी राजगढ रेल्वे स्टेशन पर इन गाड़ियो के ठहराव से वंछित रखा जा रहा है विभिन्न सगठन के अध्यक्ष एव पदाधिकारी को आचार सहिता के पहले मण्डोर एवं इलाहाबाद के ठहराव की मांग की जा रही है अनिल गुप्ता
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश