मतदान केन्द्रों की अधोसंरचना, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर 21 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के मतदान केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने मतदान केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं तथा कार्यों को समय पर सुनिश्चित किए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सतत् भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में मतदान केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश तथा मतदान दलों को प्रदान की जाने वाली बेहतर सेवाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाएं, ऊर्जा तथा प्राधिकृत पत्रकारों को अत्यावष्यक सेवा श्रेणी में स्थान दिया गया है, जिन्हें पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा के संबंध में जानकारी देते हुए अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति के पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु फार्म 12 डी प्राप्त कर संबंधितों से फार्म की जानकारी भराकर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल