लोकेशन- जयपुर, राजस्थान।
दिनांक 26 मार्च 2024
रिपोर्टर- प्रियंका माली,,
जयपुर, राजस्थान,
न्यूज़ हैडलाइन।
-समाचार विस्तार-
(माचाड़ीअलवर):- राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बाबा पंडित त्रिलोक तिवाड़ी ने जयपुर शहर लोकसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। त्रिलोक तिवारी जातिगत आरक्षण एससी एसटी काला कानून के खिलाफ और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए अपना नामांकन भरने के लिए अपने घर से कलेक्ट्री तक बैलगाड़ी से रथ यात्रा निकालते हुए पहुंचे। उन्होंने जनता से अपील की है कि बाबा के दो उद्देश्य है पहला एससी एसटी काला कानून तथा दूसरा गौमाता को राष्ट्र गौमाता घोषित करवाने के लिए। उसने निवेदन किया है कि आप मत और समर्थन करें और जितावे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल