एफ एस टी बल रहटगांव एवं सीआरपी बल द्वारा चेकिंग के द्वारा 370 440 रुपए किए जप्त
रहटगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान मोहनलाल पाटिल पिता नर्मदा प्रसाद पाटील ग्राम छिरपुरा तहसील रहटगांव निवासी के पास से आलमपुर के पास चेकिंग के दौरान 370440 रूप जप्त किया। पूछने पर पैसों का संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दिया गया नहीं कोई रसीद व लेखा-जोखा दिखाया गया ।विधिवत जप्ति की कार्रवाई की गई ।इस जप्ति में मुख्य रूप से कार्यपालन मजिस्ट्रेट हिमांशु त्रिपाठी उपयंत्री द्वारा उक्त जप्ति की कार्रवाई की गई। इस टीम में रहेगा थाना प्रभारी मनवेंद्र सिंह भदोरिया प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत एफ एस टी टीम शामिल थे।


हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां