लोकेशन- गांव -माचाड़ी,
तहसील -राजगढ़ ,
जिला -(अलवर),
राजस्थान ।
रिपोर्टर- प्रदीप शर्मा,
तहसील- राजगढ़,
जिला -अलवर, राजस्थान ।
(माचाड़ीअलवर):- भाजपा नेता व ठिकाना गंगाबांग के महंत प्रकाश दास महाराज बृजवासी गौरक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अलवर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी एवं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव 03 अप्रैल बुधवार को 11:00 बजे मंहत जी की हवेली ठिकाना गंगा बाग आएंगे वहां पर दादू दयाल महाराज का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क के लिए निकलेंगे । केंद्रीय मंत्री का कस्बे वासियों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। उस दिन कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल