लोकेशन- गांव- मांचाड़ी-
तहसील -राजगढ़,
जिला- अलवर, राजस्थान ।
(माचाड़ीअलवर):- राजगढ-माचाडी सडक मार्ग स्थित राम भजो गौशाला वनखंडी गेट के नजदीक सड़क के दूसरी और नाहरखोल के जंगल में पहाड़ी के बीच करीब छह दिन पुराना पेड से फंदा लगा हुआ शव मिला। थानाप्रभारी रामजीलाल मीना ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि माचाडी घाटी के नाहरखोल जंगल में एक आदमी का शव है। सूचना पर जाब्ते के साथ वो मौके पर पहुंचे जहां पेड के नीचे एक लटकी हुई हालत में करीब 45 वर्षीय एक आदमी की लाश थी। जो देखने में करीब चार-पांच दिन पुरानी लाश लग रही थी। सूचना मिलते ही डीएसपी मनीषा मीना मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी ने बताया कि एक अप्रेल को रैणी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। हुलिया एवं कपडों के आधार पर रैणी पुलिस थाना में सम्पर्क किया गया।रैणी कस्बे के जोगी की ढाणी निवासी गुमशुदा हरिराम पुत्र भीमसिंह योगी के रूप में उसके परिवारजनों ने शिनाख्त की। मेडिकल बोर्ड की टीम को मौके पर बुलाकर गुरूवार की देर रात पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। इस सम्बन्ध में मौके पर सीताराम योगी पुत्र भीमसिंह योगी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बडा भाई हरिराम योगी (45) निवासी जोगी की ढाणी रैणी का रहने वाला था। जो 30 मार्च 2024 को सुबह पांच बजे घर से लापता हो गया था। इस सम्बन्ध में रैणी थाने में एक अप्रेल 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।ओर उसे काफी तलाश भी किया।जिसका शव गुरूवार को माचाडी घाटी के पास पहाडी में पेड से लटका हुआ मिला हैं। मृतक हरिराम योगी मानसिक रूप से पीडित था। जिसका उपचार चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
बाईट- थाना प्रभारी रामजी लाल मीणा।
रिपोर्टर- प्रदीप शर्मा,
तहसील राजगढ़,
जिला अलवर
राजस्थान
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी