राजोद थाना क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बनीं चुनौती कहीं पर किसानों के उपकरण तो कहीं व्यापारियों के सुनें मकानो को निशाना बनाते चौर
सरदारपुर- बरमंडल राजोद थाना अंतर्गत बरमंडल के अनाज एवं पशु आहार व्यापारी पंकज पिता पुखराज जैन की दुकान से अज्ञात बदमाश सुने पढ़ें मकान से चोरी एक सोने कि पोंची 18 ग्राम,1 ग्राम तीन सोने कि अंगुठी, 12 ग्राम कान के सोने के टाप्स करीब 8 ग्राम, करीब 32 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ किया। चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में केद भी हो गई है जिस समय चोरी की घटना हुई उस समय व्यापारी परिवार सहित घर पर ताला लगाकर किसी कार्यक्रम में रायपुरिया झाबुआ गया हुआ था। में परिवार सहित पैदल यात्रा संघ में घर पर ताला लगाकर रात्रि में घर से निकले थे।और सुबह बड़े भैया का फोन आया की घर का ताला टुटा हुआ है में भी घर वापस आया और राजोद थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने गया। आवेदन लिया गया रिपोर्ट दर्ज नहीं की पुलिस वाले मोके पर पहुंचे तो फोटो खिंच देखरेख कर चले गए मोका पंचनामा भी नहीं बनाया गया।
पंकज कुमार जैन व्यापारी बरमंडल



हां चोरी की घटना हुई है और सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे है।और थाने से पुलिस मोके पर कल गई थी पंचनामा बनाया या नहीं मैं अभी बाहर हुं और जांच देवड़ा कर रहे हैं
एच एस रावत
थाना प्रभारी राजोद
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल