लोकेशन- जयपुर
यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विश्व स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ।
रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित किया गया ।
आज दिनांक 7 अप्रैल 2024 को यूथ वेलफेयर सोसाइटी एवं मोहित कुमार जैन ट्रस्ट के सम्मिलित प्रभाव से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं पुरुषों ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया और रक्तदान किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में 105 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान का उद्देश्य लोगों में रक्तदान करने को प्रेरित करना था। शिविर में यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सभी कार्यकर्ता पीयूष जैन अध्यक्ष, सुनील गुप्ता कोषाध्यक्ष , हर्षल चांदवार्ड सचिव ,गिर्राज गुप्ता जी उपकोषाध्यक्ष , प्रदीप प्रेमजानी उपाध्यक्ष ,लोकेश गुप्ता ,राजेश सुख्यानी, रवि लख्यानी ,लोकेश लख्यानी , तरुण सोनी , सन्नी तिवारी ,सौरभ जैन , अक्षित चांदवार्ड,राहुल जैन, अंकित ,अंकित गंगवाल,नरेश सोनी , गुंजन प्रेमजानी, निशा सोनी , मानवेश मित्तल, यश मित्तल, सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।








प्रियंका माली की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल